इन दिनों मध्य प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने अलग-अलग पड़ाव पर पहुंच रही है. 12 जनवरी को अपने निर्धारित ग्रामों की भ्रमण यात्रा के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा भैरूंदा के ग्राम पंचायत कोसमी में पहुंची थी, जहां ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना गया और विकसित यात्रा कैम्प
लेकिन इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि आपसे (जनता से) किए हुए वादों को निभाने के लिए अपनी सरकार से भी लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी मैं तैयार हूं.
कार्तिकेय ने क्या कुछ कहा?
सीहोर जिले के भेरूंदा में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे ने जो कुछ कहा उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कार्तिकेय चौहान ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नेता नही हूं. मेरा राजनीति में भी आने का कोई मन नहीं है. आपसे (जनता से) किए हुए वादों को निभाने के लिए अगर अपनी सरकार से भी लड़ना पड़ा, तो उसके लिए भी कार्तिकेय तैयार है. हालांकि उन्होंने कहा कि अपनी सरकार है नौबत नहीं आएगी, अगर ऐसा हुआ तो मैं पीछे नहीं हटूंगा.
कार्तिकेय चौहान ने कहा चुनाव के दौरान वोट मांगने के लिए पापा (शिवराज सिंह चौहान) नहीं बल्कि मैं आपसे वोट मांगने आया था. ऐसे में आपसे किए हुए वादों को पूरा करने के लिए अगर मुझे सरकार से भी लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी कार्तिकेय चौहान पीछे नहीं हटेगा. कार्तिकेय ने कहा कि शिवराज जी इस चुनाव में इतनी मेहनत की जो किसी के लिए भी संभव नहीं है.
पावर पद में नहीं व्यक्ति में होती है : कार्तिकेय
कार्तिकेय चौहान ने कहा एक चीज याद रखना यह जो पावर है ना ताकत किसी पद में नहीं होती है. पावर व्यक्ति में होती है. आपने जो ताकत दी उसकी वजह से 18 साल तक आपके बीच का व्यक्ति मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान रहा. मध्य प्रदेश के किसी भी कोने में चले जाओ आज भी जनता के दिल के सिंहासन पर केवल एक ही व्यक्ति विराजमान है. मैं मानता हूं कि उससे बड़ी ताकत पूरे देश में दुनिया में कोई नहीं हो सकती. जब तक आप यह ताकत आपके नेता को देते रहेंगे तब तक उनके स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ नहीं हो सकता और वे आपके स्वाभिमान के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे.