रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान द्वारा नर्मदापुरम शहर के एनएमवी कॉलेज तिराहे पर बाइक सवार चालकों को बिना हेलमेट वाहन चलाने पर चालानी कार्यवाही तथा समझाइश दी गई एवं जिन वाहन चालकों द्वारा हेलमेट नहीं लगाया गया, उन्हें गुलाब का फूल देकर अपने यातायात नियमों को अपनाने के लिए समझाया गया। जिससे कभी भी दुर्घटना होने पर अपने जीवन को बचाया जा सके, इस दौरान नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करते हुए 20 चालानों से 34 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक जन जागरूकता के लिए लोगो को लगातार यातायात नियमों की जानकारी परिवहन विभाग द्वारा दी जा रही है।