रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न शैक्षणिक एवं अन्य संस्थानों पर सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन। प्रदेश की सर्वोच्च चोटी धूपगढ़ पर भी सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। इस कार्यक्रम में उच्च अधिकारी साढा सीईओ पचमढी रविप्रकाश नायक, आयुष विभाग से डॉक्टर विजय , शिक्षा विभाग के प्राचार्य पचमढ़ी, योग प्रशिक्षक संतोष यादव एवं पर्यटक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक उद्बोधन का प्रसारण आकाशवाणी से हुआ। इसके बाद मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया।