देश और दुनिया भर के लोग उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है.
अब कुछ ही दिन बचे है जब राम लाला अपने घर वापस विराजेंगे. भक्तों में इस पावन दिन को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. भजनों का दौर शुरू हो गया. हर तरफ जय श्री राम के गाने सुनाई दे रहे है. वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी लगातार भगवन राम से जुड़े भजन को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे
इस बीच पीएम मोदी न भगवन राम का एक और मधुर गीत साझा किया है. जिसे भारतीय पार्श्व गायक उस्मान मीर ने गाया है. उस्मान मीर अक्सर अपने सुपरहिट गुजराती गानों के लिए जानें जाते है. इसके अलावा हिंदी गाने भी यह गाते है. पीएम मोदी ने उस्मान मीर (Usman Mir) का राम भजन साझा करते हुए लिखा,’अयोध्या नगरी में श्री रामजी के पधारने को लेकर हर ओर उमंग और उल्लास है। उस्मान मीर जी का यह मधुर राम भजन सुनकर आपको इसी की दिव्य अनुभूति होगी”. नीचे वीडियो पर क्लिक करके गाने को सुन सकतें हैं.
अयोध्या नगरी में श्री रामजी के पधारने को लेकर हर ओर उमंग और उल्लास है। उस्मान मीर जी का यह मधुर राम भजन सुनकर आपको इसी की दिव्य अनुभूति होगी। #ShriRamBhajan https://t.co/EcYGH8UaP6
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2024