कटनी (9 दिसंबर) – कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार 9 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत एवं अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते द्वारा द्वारा जनसुनवाई में दूर दराज से पहुंचे 102 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय- सीमा में कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान त्वरित रूप से निराकृत की जानें वाली समस्याओं का मौके पर उपस्थित अधिकारियों के माध्यम से निराकरण कराया गया।
जनसुनवाई मे कटनी आधारकाप निवासी मनोज कुमार साहू द्वारा बिजली बिल में सुधार व उसमें संशोधन कर बिल का समायोजन किये जाने तथा रजनीश कुमार पटेल के रीडिंग की जांच करवाकर बिल में सुधार किये जाने संबंधी आवेदन सहित एक अन्य सजीवन रजक निवासी पटेहटा तहसील रीठी के विद्युत मीटर में जांच कर विद्युत लोड कम कराने एवं बिल माफ कराने संबंधी आवेदन पर पर सुनवाई की जाकर मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के एस.ई. की ओर आवेदन प्रेषित कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए
जनसुनवाई के दौरान ग्राम पौड़ी पडरिया निवासी कुंवरलाल पाण्डेय द्वारा ग्राम पौंड़ी पडरिया स्थित भूमि खसरा नंबर 684 के रकवा 1.62 हेक्टेयर का सीमांकन करानें तथा आपत्तिकर्ता द्वारा प्रस्तुत आपत्ति को निरस्त करनें हेतु प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई की जाकर अनुविभागीय अधिकारी कटनी की ओर आवेदन प्रेषित कर संयुक्त दल गठित कराते हुए मौका स्थिति अनुसार प्रकरण पर नियमानुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।
तहसील बहोरीबंद ग्राम पड़वार निवासी चंद्रभान लखेरा द्वारा अवगत कराया गया कि उसकी पत्नी की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पश्चात लंबित दुर्धटना राशि लंबित है। लंबित राशि दिलवाये जाने संबंधी आवेदन पर अधिकारियों द्वारा सुनवाई की जाकर श्रम अधिकारी को प्रकरण पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम चनेहटा निवासी श्यामलाल यादव द्वारा गरीबी रेखा एवं आयुष्मान कार्ड बनवानें, ग्राम बम्हौनी पोस्ट खितौली निवासी नारायण प्रसाद द्वारा धान बेचने की पावती न मिलनें, लक्ष्मी चौरसिया पति महेन्द्र चौरसिया निवासी उमरिया पान द्वारा पिता की संपत्ति का बटवारा करानें, अमगुवां थाना रीठी निवासी बालको बाई लोधी द्वारा धोका देकर जमीन अपने नाम करवाने पर कार्यवाही कर जमीन वापस दिलानें, ग्राम पडुआ निवासी रामलाल यादव द्वारा वृद्धावस्था पेशन एवं बी.पी.एल कार्ड बनवानें सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की जाकर विभागीय अधिकारियों को आवेदन पर समय- सीमा में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिला श्रम अधिकारी के.बी.मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ आर.के.सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी वनश्री कुर्वेती, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पूजा द्विवेदी सहित उर्जा विभाग, स्वास्थ्य विभाग नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी रही।