झिझंरी मोड़ के पास महावीर नगर के समीप एक अनियंत्रित ई रिक्शा एक पेड़ से टकरा गया। हादसे में ई-रिक्शा में सवार सभी यात्रियों सहित चालक कों गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस नें सभी कों तत्काल इलाज के लिए निजी चिकित्सालय भेजा जहाँ पर सभी का उपचार जारी हैं। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार महावीरनगर मोड़ झिझंरी के पास दोपहर लगभग पौने 2 बजे एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। ई रिक्शा जब पेड़ से टकराया तब उसमें यात्री बैठे हुए थे। घटना में दो महिलाओं, एक बच्चे और चालक को गम्भीर चोट आई, जिसकी सूचना यातायात प्राभारी राहुल पांडेय को मिली।।उन्होंने तत्काल पुलिस स्टाफ के साथ सभी घायलों कों निजी चिकित्सालय भिजवाया। घटना की जानकारी के वाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा समस्त स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि सभी घायलों को व्यवस्थित इलाज मुहैया करवाया जाए।