गोकुल ग्राम घोघरी शिवलिंग एवं नंदी की स्थापना की जा रही है जिला पांढुरना तहसील नानदवाडी स्थित गोकुल ग्राम घोघरी में जिसमें यजमान के रूप में श्रीमान शंकर डोहरे और उनकी पत्नी श्रीमती गौरी डोहरे एवं इमरत डोहरे,रोशन पानसे, श्याम जी ईवनाती , मनमोहन डोंगरे , पृहलाद चौधरी राजेश उईके रामेश्वर उईके संजय उईके, पवन साहु शिवाजी साहु दिपक फुलवार प्रमोद डोहरे सभी भक्तों का सहयोग राह ग्राम मे कलशपूजन कर कलश यात्रा निकाली और शिवलिंग एवं नंदी की स्थापना कि गयी साथ ही भोजन महाप्रसाद का वितरण हुआ एवं ग्राम के अलावा ग्राम रायबासा, सावजपानी , गोविंदपुर सभी गाँव के श्रध्दालु शिवलिंग स्थापना मे सामिल हुए।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*