कटनी – धान उपार्जन में परिवहन व्यवस्था और बारदाना उपलब्धता की सतत निगरानी हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर प्रत्येक समिति स्तरीय उपार्जन केंद्र में नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।
इस संबंध में आज रविवार को अपर कलेक्टर साधना परस्ते द्वारा जारी आदेश में 14 नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। नोडल अधिकारियों में तहसीलदार ,सहकारिता निरीक्षक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और नायब तहसीलदार शामिल हैं।
नियुक्त सभी नोडल अधिकारी अपने- अपने , लिए आवंटित उपार्जन केंद्रों की वस्तुस्थिति के संबंध में नियमित तौर पर प्रतिवेदन सौंपेंगे और उपार्जन केंद्रों में शासकीय बारदानों में भंडारित धान स्टेकिंग, ऊंचे स्थान पर रखी जाकर सुरक्षित रूप से भंडारित करने उपार्जन केंद्रों में तौल हेतु शेष किसानों के मान से बारदाने की उपलब्धता और विक्रय हेतु आने वाली फसल की गुणवत्ता ,उपार्जन केंद्र में दैनिक रूप से परिवहन हेतु लगने वाले वाहनों की संख्या और वास्तविक किसानों की उपस्थिति संबंधी आवश्यक दस्तावेज यथा पंजीयन रसीद, ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड आदि सभी का निरीक्षण करेंगे।
Jansampark Madhya Pradesh