300 साल पहले तक दुनिया में समय की शुद्धता की गणना उज्जैन से ही होती थी, यह उसका केंद्र बिंदु है।
हमने इस सेंटर पॉइंट और साइंस विभाग को जोड़कर एक ऑब्जर्वेटरी बनाई है, यहां से आप 21 जून और 22 दिसंबर को अपनी आंखों से सूर्य को उत्तरायण से दक्षिणायन होते देख सकते हैं: CM