कटनी। जबलपुर से गांजे की खेप लेकर सड़क मार्ग द्वारा कटनी पहुंचे दो बाइक सवार तस्करों को कुठला पुलिस ने गत दिवस बाईपास में गांजे सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनो तस्करों से पुलिस ने बाइक सहित 1 लाख का माल बरामद किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करते हुए गांजा तस्करी की जानकारी जुटाई जा रही है।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी, खरीद फरोख्त पर प्रतिबंध लगाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर गत दिवस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज के, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना के आधार पर कुठला पुलिस की टीम के द्वारा बाईपास में संदिग्ध बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर बाइक सवार मानेगांव रांझी जबलपुर निवासी 24 वर्षीय अमित पिता दयाराम काछी एवं लखनादौन सिवनी निवासी 32 वर्षीय सतीश पिता कैलाश कुशवाहा के पास से लगभग 55000 रुपए कीमती साडे 5 किलो गांजा एक पैकेट में जप्त किया गया। आरोपी बाइक क्रमांक एमपी एनएम 7825 के जरिए गांजे की खेप लेकर पहुंचे थे। ओके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए गांजा और बाइक जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ करते हुए गांजा तस्करी के संबंध में आरोपियों से जानकारी एकत्र करने का प्रयास किया जा रहा है।