वार्ड क्रमांक 15 की सीट रिक्त होने के साथ आज होगा उपचुनाव,13 मतदान केंद्रों में पहुँचा मतदान दल
उमरियापान:- जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के वार्ड क्रमांक 15 झिंना पिपरिया की सीट रिक्त होने के बाद शुक्रवार को यहाँ पर पुनः जनपद सदस्य के लिए उपचुनाव होना है।गुरुवार सुबह से ही क्षेत्र में अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। वार्ड क्रमांक 15 में जनपद सदस्य के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में है। सहायक निर्वाचन अधिकारी व नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 की सीट रिक्त होने के बाद शुक्रवार को सुबह 7 बजे तक शाम 5 बजे तक ईवीएम मशीन से मतदान होना है। जनपद सदस्य के लिए तीन ग्राम पंचायतों (झिंना पिपरिया, भमका और जिर्री)के 13 मतदान केंद्रों में मतदान होगा।गुरुवार शाम को ढीमरखेड़ा शासकीय महाविद्यालय से सभी मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल पहुँच गए हैं।उपचुनाव में तीन सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं।प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारी की गई है। उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया है।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी