जबलपुर* मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जबलपुर में 409.53 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। वे 100.66 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और 308.87 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विकास कार्यों में कौशल विकास, चिकित्सा शिक्षा विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभागों के कार्य शामिल हैं। इनमें बरगी जिला जबलपुर में 03 ट्रेड आईटीआई का भवन निर्माण कार्य, एन.एस.सी.बी. मेडिकल कॉलेज जबलपुर में स्नातक प्रवेश क्षमता 150 से 250 सीटर उन्नयन, शारदा नगर पार्क मे रांझी वन विहार निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना, रानी अवन्तीबाई वार्ड चग्गर फर्मा कॉलोनी एवं राजुल सिटी से स्वर्ण भूमि मुख्य मार्ग मे एम 30 सीमेंट सडक निर्माण, महाराजा अग्रसेन वार्ड अंतर्गत अहिंसा चौक से वासु डेरी होते हुए साइबर जंक्शन तक एम 30 सीसी रोड, संभाग क्र 14 अंतर्गत महाराजा अग्रसेन वार्ड गरबा स्कीम नं 5/14 में विभिन्न स्थानों पर एम 30 सीसी सड़क निर्माण कार्य समिति, 750 एमएम पाइप लाइन राजुल काम्प्लेक्स आगा चौक से 300 एमएम पाइपलाइन सर्वोदय नगर तक एवं विभिन्न स्थानों पर पाइप लाइनों का कार्य, जबलपुर स्मार्ट रोड फेस 1 (राइट टाउन रोड), जबलपुर स्मार्ट रोड फेस 2 (गोलबाजार रोड) और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल महाविद्यालय जबलपुर में 85 पीजी सीट वृद्धि निर्माण कार्य शामिल हैं।
*मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 5:45 बजे कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे।*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी शाम 5.45 बजे शक्ति भवन में कैबिनेट की मीटिंग में हिस्सा लेंगे और अगली कैबिनेट बैठक मकर संक्रांति पर उज्जैन में होगी
*कैबिनेट में इन मुद्दों पर चर्चा के साथ प्रजेंटेशन*
*1* अपर मुख्य सचिव के एक पद को फरवरी 2024 तक कंटीन्यू किया जाएगा।
2 साइबर तहसील सभी जिलों में लागू करने की तैयारियों पर प्रजेंटेशन होगा।
*3* तेंदूपत्ता संग्राहकों को तीन हजार रुपए की बजाय 4000 रुपए देने के आदेश का अनुसमर्थन।
*4* विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रजेंटेशन होगा।
*,5* अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय जांच पर निर्णय