*जांच दल ने एलपीजी गैस के 34 सिलेंडर जप्त किये हरदा।कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देशन में एस .डी .एम. खिड़किया अशोक कुमार डेहरिया ने सोमवार को अपनी उपस्थिति में सघन आबादी रहवासी क्षेत्रों मे एल.पी.जी. गैस सिलेंडरों के स्टाक कर रखे होने के संबंध में जांच की । जांच मे किल्लोद की एच.पी. गैस संचालक कविता अग्रवाल पति योगेश अग्रवाल के वार्ड कमांक 4 स्थित निवास से कुल 13 भरे हुए गैस सिलेंडर जिनमें 151.8 किलो ग्राम एल.पी.जी. गैस भरी हुई थी, एवं 21 खाली गैस सिलेंडर, इस प्रकार कुल 34 गैस सिलेंडर रखे हुए पाए गए। सभी सिलेंडर जब्त कर प्रकरण तैयार किया गया । जप्त की गई सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 83288/- रूपये है।
एस .डी .एम. खिरकिया डेहरिया ने बताया कि जांच दल मे देवराम निहरता, नायब तहसीलदार खिरकिया, प्रशांत सिंह कुशवाह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खिरकिया, अविनाश भारद्वाज, पटवारी खिरकिया उपस्थित रहे ।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट