पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ0 संसार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण मे कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस द्वारा अलग – अलग स्थानों से द्वारा 06 नफर अभियुक्तगण 1.करन पुत्र अर्जुन कश्यप निवासी ग्राम लाड़पुर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब 2.दीपू पुत्र सिपाहीलाल निवासी ग्राम अनीभोज थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब 3.रुकसीद पुत्र अल्ला अहमद निवासी ग्राम सरायदौलत थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब 4.सुनील कश्यप पुत्र श्री किशन निवासी मो0 करौदा कस्बा जलालाबाद थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज को 20 पौवा लेमन व्लू ब्राण्ड देशी शराब 5.रवि कुशवाहा पुत्र जगदीश चन्द्र कुशवाहा निवासी अलमापुर रोड सरायदौलत थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज 6.जीतू दिवाकर पुत्र राकेशचन्द्र निवासी प्राईमरी स्कूल के पास सरायदौलत थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज को 28 टेट्रा पैक देशी शराब व 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 828/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम करन पुत्र अर्जुन कश्यप व मु0अ0सं0 829/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम दीपू पुत्र सिपाहीलाल तथा मु0अ0सं0 830/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम रुकसीद पुत्र अल्ला अहमद व मु0अ0सं0 831/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम सुनील कश्यप पुत्र श्री किशन एवं मु0अ0सं0 04/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम रवि कुशवाहा पुत्र जगदीश चन्द्र कुशवाहा व मु0अ0सं0 05/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम जीतू दिवाकर पुत्र राकेशचन्द्र पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
1.करन पुत्र अर्जुन कश्यप निवासी ग्राम लाड़पुर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज ।
2.दीपू पुत्र सिपाहीलाल निवासी ग्राम अनीभोज थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज ।
3.रुकसीद पुत्र अल्ला अहमद निवासी ग्राम सरायदौलत थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज ।
4.सुनील कश्यप पुत्र श्री किशन निवासी मो0 करौदा कस्बा जलालाबाद थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज ।
5.रवि कुशवाहा पुत्र जगदीश चन्द्र कुशवाहा निवासी सरायदौलत थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज ।
6.जीतू दिवाकर पुत्र राकेशचन्द्र निवासी प्राईमरी स्कूल के पास सरायदौलत थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज ।
*बरामदगी—*
40 लीटर अवैध कच्ची नाजायज देशी शराब
*गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य*
1.उ0नि0 आनन्द कुमार मिश्र कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
2.उ0नि0 राबिन सिंह कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
3.उ0नि0 राजेश प्रताप सिंह कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
4.उ0नि0 हरीश कुमार कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
5.उ0नि0 कमलेश कुमार कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
6.का0 1042 राजेन्द्र कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
7.का0 982 यशपाल सिंह कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
8.का0 1000 सत्य प्रकाश कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
9.का0 900 रत्नेश उत्तम कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
10.का0 384 विकुल कुमार कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
11.का0 376 दीपान्शू गंगवार कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
12.का0 243 कृष्णकान्त कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।