कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में रविवार को यात्री बस संचालकों , स्कूल बस संचालकों एवं आटो रिक्शा व ई- रिक्शा चालकों की बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया की अध्यक्षता मंे आयोजित की गई।
बैठक में यात्री बसों के वैध दस्तावेजों, परमिट, फिटनेस, बीमा, पी.यू.सी, चालक एवं परिचालक लायसेंस के साथ क्षमता के अनुसार बसों के संचालन हेतु बस संचालकों को निर्देशित किया गया। बसों मे अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एडबॉक्स, बस की बिंड स्क्रीन पर बस मालिक व दस्तावेजों की जानकारी चस्पा करने एवं इमरजेंसी दरवाजा अनिवार्य रूप से हाने के संबंध मंे जानकारी प्रदाय की गई।
आटो रिक्शा वैध दस्तावेजों के साथ निर्धारित किये गये 6 मार्गाे पर ही संचालित हो उक्त के संबंध में आटो रिक्शा संचालकों को निर्देशित किया गया। स्कूल बसों के संबंध में माननीय सुप्रीप कोर्ट की गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से किया जाये। मोटरयान अधिनियम 1988 व नियमों का पालन नहीं किये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
बैठक में अनुविभागीय दण्डाधिकारी कटनी, नगर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, थाना यातायात प्रभारी व थाना प्रभारी कोतवाली,कुठला, माधवनगर थाना प्रभारी, मिश्रा ट्रेवल्स, विजय ट्रेवल्स, शक्ति बस, सद्भावना बस संचालक एवं आटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के उपरांत बस संचालकों व आटो रिक्शा चालकों को अग्निशमन यंत्र के उपयोग किये जाने के संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
Jansampark Madhya Pradesh