आईआईटी बीएचयू में करीब दो महीने पहले हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी घटना के 60 दिनों बाद हुई है.
बता दें कि आईआईटी कैंपस में आधी रात को बुलेट से आए तीन लड़कों ने गन प्वाइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए थे. छात्रा के कपड़े उतरवाकर आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया था. घटना के बाद कैंपस में सुरक्षा की मांग को लेकर IIT BHU में लम्बा विरोध-प्रदर्शन हुआ था.
रिपोर्ट के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी वाराणसी के ही रहने वाले हैं और पुलिस ने उस बुलटे बाइक को भी बरामद कर लिया है जिसका इस वारदात में इस्तेमाल किया गया था. आरोपियों के नाम कुणाल पांडेय, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल है जिन्हें वाराणसी से ही गिरफ्तार किया गया है.