उमरियापान:- सिलौंडी शासकीय महाविद्यालय की टीम ने कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत हायर सेकंडरी स्कूलों में पहुँचकर विद्यार्थियों से सम्पर्क शुरू कर दिया है। महाविद्यालय प्राचार्य रतिराम अहिरवार,नोडल अधिकारी ड़ॉ नीता मिश्रा ने सहायक प्राध्यापकों की टीम के साथ सिलौंडी, दशरमन, खम्हरिया बागरी और कछारगांव बड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों को नवीन सत्र 2024-25 में प्रवेश संबंधित जानकारी दी। साथ ही नवीन शिक्षा नीति 2020 के बारे में भी बताया। महाविद्यालय में शासन द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, गांव की बेटी व छात्रों को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया। विभिन्न संकायों में प्रवेश प्रक्रिया एवं स्नातक पाठ्यक्रमों से डिग्री प्राप्त कर रोजगार के अवसरों के जानकारी भी दी। इसके अलावा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक पंकज मिश्रा, भूपेंद्र शुक्ला,नवीन कालबांधे सहित अन्य स्टाफ ने भी कॉलेज चलो अभियान की जानकारी विद्यार्थियों को दी।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी