टीकमगढ़| जिले की मानवीय संवेदना समिति के निःस्वार्थ सेवा कार्य किसी पहचान के मोहताज नहीं है ।
उसी क्रम में नगर के बानपुर दरवाजा मुहल्ले में मानवीय संवेदना समिति द्वारा कड़ाके की ठण्ड से राहत प्रदान करने हेतु आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कम्बल वितरण किया गया ।
ज्ञात रहे कि मानवीय संवेदना समिति द्वारा हर वर्ष ठण्ड के मौसम में आर्थिक रूप से कमजोर पात्र हितग्राहियों को कम्बल वितरण का आयोजन पिछले कई वर्षों से निरन्तर जारी है जो अनुकरणीय है ।
मानवीय संवेदना समिति द्वारा इसके अलावा भी नगर में गर्मियों के मौसम में से स्थानीय बस स्टैंड पर नि:शुल्क शीतल जल की सेवा यात्रियों को प्रदान की जाती है जो नगर में प्रेरणा स्रोत है ।
इसके साथ ही अन्य समाज सेवी कार्य भी पात्र हितग्राहियों की सुविधा हेतु किये जाते रहे हैं ।
कम्बल वितरण के दौरान मानवीय संवेदना समिति के मनीराम कठैल , देवेन्द्र योगी , विनोद राय , इरफान , समाज सेवी मनोज बाबू चौवे , बी.डी. यादव, प्रिंस मनोज कुमार उपस्थित रहे ।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट