उमरियापान:- अँधेली बाग खेल मैदान में चल रही लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को तीसरा लीग मैच एमएस कटंगी और नागौद के बीच खेला गया।नागौद टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20ओवर में 8 विकेट खोकर 217 रन बनाये। बल्लेबाज आकर्ष ने 99 रन,अनुराग ने 41 रन जबकि अंकित ने 25 रन बनाए। कटंगी के गेंदबाज इमरान ने चार विकेट उमेश ने तीन विकेट जबकि हामिद ने एक विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटंगी टीम के सभी खिलाड़ी 19वें ओवर में ही 143 रनों के स्कोर में सिमट गए। नागौद ने 74 रनों से इस मैच को जीत लिया है। बल्लेबाज विनीत ने 47 और हामिद ने 27 रन जबकि विवेक ने 26 रन बनाए। नागौद के गेंदबाजों में मयूर पटेल ने 6 विकेट जबकि अभिषेक और कृष्णम ने एक- एक विकेट लिया।शुक्रवार को आरसीसी बनखेड़ी पिपरिया और गोरखपुर उत्तर प्रदेश के बीच चौथा लीग मैच खेला जाएगा। अम्पायरिंग शहीद अहमद और अस्सू चौरसिया ने किया,जबकि स्कोरिंग संदीप चौरसिया, प्रिंस अरोरा ने की।नागौद के खिलाड़ी मयूर को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह, राजा चौरसिया,शिवकुमार चौरसिया,सतीश चौबे,संतोष सोनी, मदन चौरसिया,आशीष चौरसिया,सिद्धार्थ दीक्षित,हेमंत शावल,पप्पू चौरसिया,पुरुषोत्तम पाण्डेय,तांतू चौरसिया,वैभव चौरसिया,हनी चौरसिया,मिकी चौरसिया,लकी चौरसिया,अंकित झारिया,राजू चौरसिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी