रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत मंडला ज़िले में बैगा बसाहट ग्रामों में ज़िला नोडल एवं ग्राम स्तरीय समिति के द्वारा सर्वे ओर सत्यापन हेतु चौपाल / कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें बैगा परिवारों में शासन की योजना से लाभान्वित करने की जानकारी प्राप्त की जा रही है । ऐसे बैगा हितग्राही जो पात्र उन्हें संबंधित विभाग के माध्यम से तत्काल लाभान्वित किया जा रहा है ।
सामुदायिक आधारभूत सुविधाओं का चिन्हांकन कर सभी बैगा बसाहट ग्रामों में सुविधा उपलब्ध करने की कार्ययोजना सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरी की जाना है । प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत पक्का आवास, पेयजल, पक्की सड़क पहुँच मार्ग , आंगनवाड़ी, एमपीसी, बिजली कनेक्शन के साथ साथ व्यक्तिगत योजना में – आयुष्मान कार्ड , KCC , आधारकार्ड, किसान सम्मान निधि , बैगा महिला आधार अनुदान इत्यादि से शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाना है । कलेक्टर द्वारा सभी सम्बंधित विभाग प्रमुख को उक्त लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है ।