*महापौर ने निर्माणाधीन सडक नाली के निरीक्षण साथ ही नाला कवरिंग के स्टीमेन्ट बनाने के नगर निगम इंजिनियर को दिये निर्देश*
कटनी।नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने शहर के मदन मोहन चौबे वार्ड मे चल रहे नाली रोड निर्माण कार्य और विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर इंजिनियर को निर्देश दिये है।
महापौर ने मदन मोहन चौबे वार्ड में निर्माणाधीन सडक एवं नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने भूमि प्रगट शारदा मंदिर के सामने इंजिनियर को दासा लगाकर नाला के कव्हरिंग कार्य का इसटीमेंट तैयार कराये जाने के निर्देश दिये साथ ही बरगवा स्थितवंशस्वरूप वार्ड मे द्वारका सिटी के पास भी नाला कवरिंग का स्टीमेन्ट बनाय जाने के निर्देश दिए जिससे वहाॅ पर दुकानें एवं अन्य मार्केट स्थापित किये जा सके।महापौर ने कहा नाला कव्हरिंग कराये जाने पर काफी जगह की सुविधा मिल सकेगी साथ ही उन्होंने बंद पड़ी बोरिंग एवं लाइट को चालू कराने संभदित को निर्देश प्रदान किये । निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ एमआईसी सदस्य सुभाष शिब्बू साहू, पार्षद सुशीला कोल, सुमित्रा रावत, प्रभा गुप्ता, पूर्व पार्षद राजू माखीजा उपस्थित रहे नगर निगम इंजिनियर संजय मिश्रा साथ ही स्थानीय नागरिक उपस्थित थे