कटनी – शासन द्वारा चलाई जार ही योजनाओं से पात्र हितग्राही कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे, विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों पर की गई कार्यवाही से विभागीय अधिकारी संबंधित हितग्राहियो को अवगत कराना सुनिश्चित करें उक्त उद्गार मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल द्वारा जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत जोबीकला मे बुधवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कही।
गौरतलब है कि पूरे जिले में विकसित भारत संकल्प यात्राओं का आयोजन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में किया जा रहा है। आज यात्रा के दौरान देश के माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा हितग्राहियों से संवाद का लाइव प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को दिखलाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाकर शासन के द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक जायसवाल के द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा करते हुए दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली गई, तथा पूरी तत्परता के साथ हितग्राही मूलक योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों के द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपनी बात मंच से रखी गई। ग्राम के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
कार्यक्रम में संदीप दुबे मंडल अध्यक्ष, प्रदीप सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी, संजीव खर्द,सहायक यंत्री, विकासखंड समन्वयक जग्गी पटेल, एपीओ वर्षा जैन, उपयंत्री प्रेरणा सिंह, समग्र विस्तार अधिकारी प्रीति श्रीवास्तव, पीसीओ अनिरुद्ध परोहा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित सरपंच सचिव व ग्रामवासी उपस्थित रहे।