रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय पर बुधवार को दिनभर शहर में पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में सड़कों पर वर्षों से व्याप्त पक्के अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलने की खबर से हड़कंप मचा रहा। प्रशासन की कार्यवाही देखकर ऐसा लगा कि प्रदेश की डॉ. मोहन यादव की सरकार का बुलडोजर नर्मदापुरम में भी चलने लगा है। बुधवार को जहां गैंगरेप के आरोपियों के घर के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला तो वहीं शहर के सबसे संवेदनशील क्षेत्र में कायाकल्प योजना में बनने वाली सड़क पर वर्षों से व्याप्त पक्के अतिक्रमणों पर भी बुलडोजर के पंजे ने अपना कहर बरपाया।शहर के सबसे संवेदनशील बालागंज क्षेत्र में फूटा कुआं से लेकर दशहरा मैदान तक सड़क पर व्याप्त वर्षों पुराने कच्चे और पक्के अतिक्रमणों पर सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सर्राफ के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने जेसीबी के पंजों से अतिक्रमणों को ढहाया। इस दौरान भारी भीड़ एकत्रित हो गई और अतिक्रमण हटाने का विरोध भी हुआ परंतु पुलिस प्रशासन के आगे एक न चली। एसडीओपी पराग सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गंभीरता और तत्परता से सक्रिय रही। तत्संबंध में नगर पालिका सीएमओ नवनीत पांडे
से मिली जानकारी के अनुसार वुधवार को कायाकल्प योजनांतर्गत वार्ड क्रमांक 05 में फूटा कुआ से दशहारा मैदान तक कायाकल्प की रोड के अवरोध में आ रहे पक्के व कच्चे अतिक्रमण को हटाया गया। जिसमें एसडीएम संपदा सर्राफ, एसडीओपी पराग सैनी, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, आरआई श्री जाटव, नगर पालिका सीएमओ नवीन पाण्डेय, उपयंत्री महेन्द्र सिंह तोमर, नगर पालिका अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत एवं नगर पालिका का अतिक्रमण दल एवं पुलिस दल द्वारा पर्याप्त समय देकर अतिक्रमण हटाया गया।