खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 अंतर्गत 63 हजार 587 मेट्रिक टन धान का हुआ परिवहन
कटनी ( 23 दिसंबर ) – खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले में किये जा रहे धान उपार्जन एवं परिवहन कार्य की सतत समीक्षा एवं निगरानी के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा दिये गए निर्देशों के परिपाल में जिले मंे धान परिवहन के कार्य में विगत दो दिवसों में 9 फीसदी इजाफे के साथ अब 56 फीसदी हो गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बालेन्द्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 22 दिसंबर 2023 तक जिले मे 12 हजार 716 कृषकों से 1 लाख 14 हजार 201 मेट्रिक टन धान विक्रय की गई है। वर्तमान में धान खरीदी प्रक्रियाधीन है।
आपने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देश के उपरांत जारी किये जाने वाले स्वीकृति पत्रक, परिवहन एवं भुगतान में प्रगति परिलक्षित हुई है। वर्तमान समय तक 1 लाख 14 हजार 201 मेट्रिक टन धान खरीदी के विरुद्ध 63 हजार 587 मेट्रिक टन लगभग 56 फीसदी धान का परिवहन किया जा चुका है, तथा 35 हजार 373 स्वीकृति पत्रक जारी किये जा चुके है। इसके साथ ही अभी तक 809 कृषकों को 9 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान आधार लिंक बैंक खातें में जे.आई.टी के माध्यम से किया जा चुका है। आगे भी भुगतान की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।