कटनी। निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने अधिकारी एवं कर्मचारियों का स्थानांतरण किया है। जिसमें प्र. कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा को लोक निर्माण विभाग के कार्यो हेतु सक्षम प्राधिकृत अधिकारी के दायित्व सौंपे है एवं श्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री को जल प्रदाय विभाग एवं जलकर शाखा का विभाग प्रमुख, ई-नगरपालिका प्रणाली अंतर्गत नगरीय सीमा क्षेत्र में नवीन नल कनेक्शन प्रदाय एवं नल कनेक्शन विच्छेद आदि की स्वीकृति हेतु सक्षम प्राधिकृत अधिकारी, निगम की विभिन्न शाखााआंे के लिए लोक सूचना अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
इसी श्रंखला में तृतीय श्रेणी संवर्ग के निगम की शाखाओं में विगत कई वर्षो से कार्यरत कर्मचारी क्रमशः श्री पंकज निगम समयपाल को स्वास्थ्य विभाग में, श्री धनंजय सिंह भदौरिया, सहायक राजस्व निरीक्षक को राजस्व विभाग में, श्री आशीष बिलैया सहायक ग्रेड-3 को स्वच्छ भारत मिशन संबंधी कार्य एवं श्री रमाशंकर तिवारी सहायक राजस्व निरीक्षक को भवन अनुज्ञा शाखा से राजस्व विभाग में स्थानांतरण किया गया है।
निगमायुक्त द्वारा विभागीय कार्यो की बारीकी से माॅनीटरिंग की जा रही है, विभागीय कार्य में लापरवाही करने के कारण स्वास्थ्य विभाग के लिपिक श्री संजय चैदहा, सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं संबंधित का जबाब संतोषजनक न होने से संबंधित कर्मचारी को निलंबित किया जाकर, कार्यालय अधीक्षक के पास संलग्न किया गया है। निगमायुक्त द्वारा निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी को विभागीय उत्तरदायित्वों एवं शासन की योजनाआंे का क्रियान्वयन समय-सीमा में करने के निर्देश दिये गये है।