कन्नौज। जनपद में किसानों के लिए सहकारी समिति पर यूरिया खाद की बिक्री की जा रही है । कई किसानों को यूरिया खाद मिल रही है तो वहीं कई किसान मायूस होकर घर वापस लौट रहे हैं । ऐसे में कई किसान हैं जिन्हें यूरिया खाद नहीं मिली है। यूरिया खाद न मिलने से किसान काफी मायूस व परेशान दिखाई दे रहे है। इंदरगढ़ की सहकारी समिति पर यूरिया खाद न होने के चलते प्राइवेट दुकानदार किसानों को तीन सौ तीस रुपए की यूरिया की बोरी दे रहे हैं । जिससे किसान काफी परेशान है । वहीं सहकारी समिति पर जहां यूरिया खाद की बोरी ₹270 में मिल रही है । वहीं प्राइवेट दुकानदारों के पास लगभग₹60 प्रति बोरी अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। वहीं इंदरगढ़ क्षेत्र में प्राइवेट दुकान यूरिया खाद से भरी पड़ी है ।