प्रभारी अधिकारी सहित अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त
कटनी – अनुभाग बहोरीबंद अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के नामांतरण, बटवांरा, सीमांकन सहित राजस्व एवं पंचायत से संबंधित अन्य कार्य एवं शिकायतों का मौके पर निराकरण किये जाने हेतु 16 दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बहोरीबंद प्रदीप मिश्रा द्वारा जारी आदेशानुसार कैम्प 11 दिसंबर से 30 दिसंबर तक दो शिफ्ट में अपरान्ह 1ः30 बजे से 3 बजे तक एवं द्वितीय शिफ्ट 3ः30 से सायं 5 बजे तक आयोजित किये जायेगा। इस हेतु प्रभारी अधिकारी सहित संबंधित ग्राम पदस्थ कर्मचारी पटवारी, संरपंच,सचिव, रोजगार सहायक, एवं सेल्स मैन की डियुटी लगाई गई है।
*इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर*
जारी आदेशानुसार ग्राम पंचायत पाकर, राम पाटन, गोरहा, इमलिया, सलैया फाटक, सिहुड़ी, अमोच, निमास, पडरभटा एवं महंगवां में 11 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। इसी तरह 12 दिसंबर को सुपेली, मोहनिया, खम्हरिया, कूडा, स्लीमनाबाद, जुजावल, कौंडिया, पौनिया, सैलारपुर में कैम्प आयोजित होगा। 13 दिसंबर को अमगवां, बहोरीबंद, पटीराजा, मंसधा, पडवार, भेडा, बंधी, धूरी, कनौजा, भूला में तथा 14 दिसंबर को तिगंवा, डिहुटा, चांदनखेडा, बासन, बिचुआ, सलैया प्यासी, चरगवां मवई, सरसवाही, धरवारा में आयोजित होगा। 15 दिसंबर को पथराड़ी पिपरिया, कूडा घनिया, बाकल मझगवां, तेवरी, लखवारा, पहरुआ, खिरहनी, इमलिया, मढाना में आयोजित होगा। 18 दिसंबर को जुझारी, देवरी, पटीराजा, कुम्हरवारा, गुदरी, संसारपुर, तिहारी में तथा 19 दिसंबर को बडखेरा (भरदा), मोहनिया नीम, पटोरी, सिहुंडी, मटवारा, बंधी स्टेशन में कैंम्प आयोजित होगा। 20 दिसंबर को कूडन, सिमरापटी, पिपरिया, पटना में आयोजित किया जायेगा। 21 दिसंबर को सिंदूरसी, तमुरिया, किवलरहा, मोहतरा, में आयोजित होगा। 22 दिसंबर को ककरेहटा, हथियागढ, खमतरा, बरतरा में आयोजित होगा। 23 दिसंबर को अमरगढ, सोमाकला, बरही, में , 26 दिसंबर को बचौया, बुधनवारा में तथा 27 दिसंबर को भखरवारा, पौंडी में, 28 दिसंबर को किरहाई पिपरिया, बडखेरा में कैंम्प आयोजित होगा। इसी तरह 29 दिसंबर को नीमखेडा, सलैया में एवं 30 दिसंबर को ग्राम राखी और कुआ में शिविर का आयोजन किया जाकर नागरिकों की शिकायतों का निराकरण किया जायेगा।
Jansampark Madhya Pradesh