रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
*विद्युत उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना की दी गई जानकारी*
बबुरी। विद्युत विभाग द्वारा स्थानीय क्षेत्र के पाण्डेयपुर बाजार में जेई मोहम्मद शाहिद,एस एस ओ प्रवीण कुमार की देखरेख में विद्युत उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना के बारे में जानकारी देना व विद्युत बिल बकाया को जमा करने को लेकर कैंप लगाया गया। कैंप के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना के बारे में जानकारी देना व बिल से संबंधित वादों का निस्तारण भी किया और घरों पर जाकर विद्युत बिल बकाया की जानकारी व सरकार द्वारा योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए। जेई मोहम्मद शाहिद ने बताया कि प्रदेश सरकार बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए एक मुश्त समाधान योजना लागू कर रही है। इस योजना का पहला चरण 8 से 30 नवंबर दूसरा चरण 1 दिसंबर से 15 दिसंबर और तीसरा चरण 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं तथा किसानों का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। उन्हें सरचार्ज में छूट भी दी जा रही है बकाया राशि को जमा करने के लिए किस्तों की व्यवस्था भी प्रदान की गई है।