अमरवाड़ा(अमर गिरी)। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में लगातार तीसरी बार कांग्रेस के प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह विधायक चुने गए हैं। जैसे ही कमलेश प्रताप शाह को लीड मिलना शुरू हुई तो नगर में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जमकर पटाखे फोड़े और एक दूसरे को बधाइयां दी। आपको बता दें कि कमलेश प्रताप शाह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा और गोंडवाना की संयुक्त प्रत्याशी मोनिका शाह बट्टी से 25,086 वोटो से विजय हुए हैं। उनकी इस जीत पर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने नगर में जमकर आतिशबाजी की और पटाखे फोड़े वहीं कमलेश प्रताप शाह ने अमरवाड़ा नगर के गरमेटा पर्वत शिव धाम, मातेश्वरी मंदिर, बर्दिया हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर अमरवाड़ा के फवारा चौक में आभार प्रदर्शन कर संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने निरंतर मुझे अपना सहयोग प्रदान कर मुझे विधायक बनाया है। यह जीत कमलेश प्रताप शाह की जीत नहीं है यह जीत पूरे विधानसभा की जीत है। आप सभी का बहुत-बहुत आभार। इस मौके पर कमलेश प्रताप शाह के साथ उनकी पत्नी, बच्चे, बहने और कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, नगर कांग्रेस, महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस सहित अनुसांगिक संगठन मौजूद रहे।