हसेरन। मढपुरा कस्बा के मां काली देवी मंदिर पर मूर्ति स्थापना महोत्सव पर रामलीला व रासलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 1 दिसंबर से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मां काली मूर्ति स्थापना महोत्सव पर विशाल मेले का आयोजन हुआ। दुर से आए लोगों ने मेले में दुकान लगाई। दिन के कार्यक्रम में रामलीला का कार्यक्रम दिखाया गया वही रात्र के कार्यक्रम में वृंदावन से ए बाल कलाकारों द्वारा रासलीला का कार्यक्रम दिखाया गया। कार्यक्रम में भगवान कृष्ण का जन्म दिखाया गया। मंदिर पुजारी आलोक दीक्षित ने बताया मां काली मंदिर पर विशाल मेला के साथ रामलीला व रासलीला का कार्यक्रम चल रहा है। 10 दिसंबर को रावण वध व कंस वध के साथ समापन करने की बात कही।