रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। कार्य का विवरण- दिनांक 25/11/23 को एक व्यक्ति उम्र लगभग 50 से 55 साल लगभग थाना उपस्थित आया एवं बताया कि मैं ट्रेन पंजाब मेल एक्सप्रेस से इटारसी आया हूँ, मुझे अपना नाम, पता कुछ भी याद नहीं है। जानकारी प्राप्त होने पर व्यक्ति को सर्वप्रथम भोजन करवा कर , उक्त व्यक्ति से बात चीत कर और जानकारी प्राप्त कर स्थानीय आधार सेवा केंद्र में ले जा कर बायोमेट्रिक पहचान पता करने का प्रयास किया गया , किंतु कोई सफलता नहीं मिल सकी। प्रारंभिक बात चीत करने पर व्यक्ति लिखने एवं पढ़ने मे समर्थ पाया गया, किन्तु घर, रिश्तेदार आदि के संबंध मे कोई जानकारी ना होने पर उक्त व्यक्ति के परिजनो की तलाश हेतु फोटो ले कर सभी मीडिया, पुलिस एवं राष्ट्रीय स्तर के पुलिस टेलीग्राम ग्रुपो मे डाल कर सर्कुलेट की गयी। जिस पर रात्रि करीबन 10 बजे ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति का नाम एवं पता मनोज शर्मा पिता स्व. राम भगत शर्मा उम्र 55 साल नि0 सी विंग 310 सरस्वती अपार्टमेंट, भायंदर, मुंबई महा. है। जो दिनांक 23/11/23 को अपने आफिस से काम कर निकले किन्तु घर नहीं पहुँचे। एवं जिनकी गुमशुदगी पुलिस थाना नवघर, भायंदर, मुंबई मे दर्ज है। बाद आज दिनांक 26/11/23 को मनोज शर्मा के छोटे भाई अनिल शर्मा पिता रामभगत शर्मा उम्र 51 साल नि0 सदर थाना उपस्थित आए एवं अपने भाई मनोज शर्मा से मिलने पर उनकी पहचान की। अनिल शर्मा जी द्वारा अपने भाई का आधार कार्ड एवं गुमशुदगी प्रस्तुत करने पर बड़े भाई मनोज शर्मा को उन्हे सुपुर्द किया गया।
सराहनीय कार्य में भूमिका रही-
उक्त कार्य में जीआरपी थाना इटारसी के निरी. आरएस चौहान, आर. मनोज त्रिपाठी , प्र.आर. गोकुल प्रसाद एवम एएसआई चंद्रमा यादव का कार्य सराहनीय रहा।