रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदा पुरम। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय अनुगूंज कार्यक्रम 16 दिसंबर 2023 को शासकीय एसएनजी स्टेडियम नर्मदापुरम में होगा। इस कार्यक्रम में शासकीय स्कूलों के कक्षा 9वी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं ही हिस्सा ले सकेंगे। पिछले वर्ष भी यह कार्यक्रम नर्मदापुरम में आयोजित किया गया था जो कि प्रदेश में नंबर वन रहा था । संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। अनुगूंज कार्यक्रम के संयोजक विनोद तिवारी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर 14 प्रकार की समितियो का गठन किया गया है। कोरियोग्राफर विशाल सिंह एवं कमल झा के द्वारा शासकीय हाई स्कूल रसूलिया, शासकीय एसपीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या शाला नर्मदापुरम, शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का चयन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सामूहिक गान, सामूहिक नृत्य, लोक नृत्य, पारंपरिक ऐतिहासिक नाट्य रूपांतरण का आयोजन किया जाएगा। शासकीय विद्यालयो में छिपी प्रतिभाओं को सही मंच पर लाना एवं चौमुखी विकास करना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। अनुगूंज कार्यक्रम छात्र-छात्राओं पर ही आधारित रहेगा। कार्यक्रम का संचालन भी छात्र-छात्र ही करेंगे। इसके लिए कोरियोग्राफर द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पिछले वर्ष भी संभाग स्तरीय कार्यक्रम राज्य स्तर पर सराहा गया था।