पुलिस अधीक्षक कटनी के आदेशानुसार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में चौकी प्रभारी निवार उप निरीक्षक गणेश विश्वकर्मा द्वारा आज दिनांक 25 11 2023 को चौकी निवार थाना माधवनगर के अप. क्रमांक 726/23 धारा 363 आईपीसी की गुमसुदा सन्दली कोल पिता सुनील कोल उर्म 17 वर्ष साकिन कटरा थाना मझोली ।जिला जबलपुर जो अपनी नानी के गांव हरदुआ चौकी निवार थाना माधवनगर से गुम हो गई थी जिसे आज साकुसल दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।