जिले में बैखौफ रेत रायल्टी के डंपर भरकर जा रहे हैं अधिकारी चुनाव का बहाना बनाकर इतिश्री कर* *लेते हैं हरदा जिले में छीपानेर से टिमरनी, रहटगांव झाड़पा कासरनी से होते हुए डंपर रात और निकल जा रहे हैं ।प्रशासनिक अधिकारी मौन है। डंपर चालकों को किसी का डर नहीं है,बैखौफ रेत डंपर भराकर जा रहे हैं । ओवरलोड डंपर निकलने से कासरनी ,झाड़पा रोड भी जगह-जगह गढ़ों में तब्दील हो गया है, प्रशासन चाहे तो इन्हें रोक सकते हैं परंतु क्या वजह है कोई भी अधिकारी ईश्वर ध्यान नहीं दे रहे हैं।जिला प्रशासक चुनाव का हवाला देकर इतिश्री कर लेते हैं अब कारवाई कौन करेगा।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट