उमरियापान:-मोटरसाइकिल सवार एक युवक की पिकअप वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई है। घटना ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर -तिलमन मार्ग की है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
एसआई सुरेश चौधरी ने बताया कि नागेंद्र सिंह पिता लल्ला सिंह गौंड (18) उमरिया जिले के हरदडा गांव का निवासी हैं। बीते दो सालों से वह अपने बहन- बहनोई के यहाँ ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के कोठी गांव में रहता था। सोमवार को नागेंद्र काम से ढीमरखेड़ा आया था।शाम के समय वह मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 21 जेडए 8221 से कोठी गांव के लिए जा रहा था। सामने से आ रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 1790 ने टक्कर मार दी। घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर लाश को उमरियापान अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी