मध्य प्रदेश में युवतियाें के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है। ताजा मामला इंदौर शहर से सामने आया है। जहां एक युवक ने युवती का अश्लील वीडियाे बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर कैश और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।
यह पूरा मामला शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के अनुसार, युवक ने पहले उसका अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद उसी वीडियो के आधार पर पैसों की डिमांड करने लगा। पैस नहीं देने पर वह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। जिससे डरी पीड़िता ने पहले 54 हजार रुपये दिए। युवक के द्वारा सोने चांदी का डिमांड करने पर पीड़िता ने अपनी मां के जेवरात उसे दे दिया। जिसके बाद आरोपी कैश और जेवरात लेकर फरार हो गया।