मतदाता जागरूकता के लिए कैमोर की मेगा कार रैली, फारेस्टर प्ले ग्राउंड से निकली साइकिल रैली, कैंडल मार्च, रंगोली, मेंहदी और क्विज़ प्रतियोगिताओं से जुड़े मतदाता
कटनी।लोकतंत्र के उत्सव में जिले में शुक्रवार को रिकार्ड 75प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है।यह आंकड़ा पिछले चुनाव से कहीं ज्यादा है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में जहां करीब 74
प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं शुक्रवार 17 नवम्बर को हुए मतदान में कटनी जिले ने अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए 75.43 फीसदी मतदाताओं ने मतदान कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। हालांकि यह जिले का अंतिम मतदान प्रतिशत नहीं है, देर रात तक हुई आंकड़ों की एंट्री और डाकमत पत्रों को शामिल करने के बाद इस आंकड़े में अभी और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
जिले में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार बढ़े मतदान प्रतिशत के संबंध में अनौपचारिक चर्चा के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने अधिक वोटिंग होने का पूरा श्रेय कटनी जिले की जागरूक और समझदार मतदाता को देते हुए कहा कि मतदान का उच्च प्रतिशत जीवंत लोकतंत्र का प्रतीक माना जाता है। कटनी के मतदाताओं ने जिस शिद्दत और अपनेपन से जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से समय-समय पर संचालित की गई हर मतदाता जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई,यह उसी मतदाता जागरूकता अभियान का सुफल है कि , वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में, अबकी बार जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ा है।
कलेक्टर श्री प्रसाद कहते हैं कि मतदाता जागरूकता अभियान से कई क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ा है, इसके अलावा स्थानीय मांगों के आधार पर जिन गांवों के लोग कभी मतदान के बहिष्कार की बात करते थे, उन सभी गांव वालों ने मतदान कर चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई और
मतदान कर लोकतंत्र की सबसे बड़ी जिम्मेदारी और कर्तव्य का निर्वहन किया।
*बोलते आंकड़े*
मतदाता जागरूकता गतिविधियों की वजह से बढ़े मतदान प्रतिशत के आंकड़े खुद, बढ़ी वोटिंग की दास्तां बयां कर रहे हैं। बीती रात को मिले मतदान के आंकड़ों (जो अंतिम आंकड़े नहीं है इनमें अभी भी बदलाव होना संभावित है) के रूझानों को जागरूकता गतिविधियों के नजरिए से देखा जाए तो स्थिति बहुत स्पष्ट दिख रही है कि -वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में जहां विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा का मतदान प्रतिशत 68.57 प्रतिशत था , वहीं इस बार यहां का मतदान प्रतिशत बढ़ कर अब 70.58 फीसदी हो गया है।इस बार विजयराघवगढ़ में 77 प्रतिशत और बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में 81.33 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो पिछले चुनाव के मतदान प्रतिशत से कहीं ज्यादा है।
*मजबूत साबित हुई ये कड़ियां*
जिले में वोट प्रतिशत बढ़ाने में कई कड़ियां बेहद मजबूत साबित हुई। गांव-गांव जाकर दीवार लेखन और नारों से मतदाताओं को प्रेरित करने में आंगनबाड़ी सेविका- साहायिका, शिक्षकों और स्कूली बच्चों की रैलियां,मतदाता जागरूकता के लिए कैमोर की मेगा कार रैली, फारेस्टर प्ले ग्राउंड से निकली साइकिल रैली, कैंडल मार्च, स्कूल,कालेजों में रंगोली, मेंहदी और क्विज़ प्रतियोगिताएं , पुलिस की वाहन जागरुकता रैली, सभी वर्गों को मतदान अवश्य करने की दिलाई गई शपथ,कमजोर और दिव्यांगों को मतदान हेतु प्रेरित किया जाना, बुजुर्गो को मतदान केंद्र तक लाने की जिम्मेवारियां, पुलिस प्रशासन द्वारा दबंग और आपराधिक क्षेत्र में फ्लैग मार्च, प्रोजेक्टर का अनुप्रयोग, नुक्कड़ सभा और नाटक आदि सहित कई तरह के सरकारी उपक्रमों से वोट का प्रतिशत बढ़ता चला गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान हेतु पीले चावल के वितरण, दवा पर्ची एवं गैस सिलेंडर पर मतदान की अपील जैसे नवाचार शामिल हैं।