रिपोर्टर शुभम सहारे
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिलों के प्रत्येक विधानसभा के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों को वेबकास्टिंग के माध्यम से जोड़ा गया हैं जिसमें हर मतदान केन्द्रों में मतदान के दौरान होने वाली प्रत्येक गतिविधियों की निगरानी जिला और विधानसभा स्तर पर की गई। इन मतदान केन्द्रों में क्रिटिकल व नान क्रिटिकल दोनों मतदान केन्द्र शामिल हैं । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प द्वारा आज पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के साथ जिला स्तरीय वेबकास्टिंग सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया । उन्होंने कम्यूनिकेशन कक्ष और वाहनों के जिला स्तरीय जीपीएस कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा मतदान दिवस पर छिंदवाड़ा नगर के शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा के मतदान केन्द्र के साथ ही अन्य मतदान केन्द्रों का भी दिन भर मतदान के दौरान औचक निरीक्षण करते रहे और व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे ।