रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिले के बिछिया, निवास एवं मंडला विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराकर दलों की वापसी शुक्रवार शाम से प्रारंभ हो गई है। सफलतापूर्वक मतदान कराकर सामग्री वापसी के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला पहुंचे चंदियाजर एवं भरवेली सहित अन्य मतदान केन्द्रों के मतदान दलों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्टर ने मतदान दल के सदस्यों से चर्चा की और उनके मतदान दिवस के अनुभव पूछे। साथ ही बेहतर कार्य करने के लिए मतदान दल के सभी सदस्यों और तैनात अमले की सराहना की। विदित हो कि जिले में रिजर्व सहित कुल 1058 मतदान दल गठित किए गए थे।
Jansampark Madhya Pradesh
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Election Commission of India