कटनी। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय विजयराघवगढ़ मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
इस मतदान केंद्र में 80 वर्षीय महिला मतदाता खातून बी से संवाद कर इस उम्र में उनके मतदान के प्रति जोश और जज्बे की सराहना की। खातून बी अपने नाती साकित के साथ मतदान करने पहुंची थी। कलेक्टर श्री प्रसाद ने खातून बी से कहा अम्मा हो गया मतदान इस पर उन्होंने हां करते हुए सिर हिलाया। कलेक्टर ने महिला दिव्यांग मित्रों की मदद से व्हील चेयर पर बिठलवाया और उन्हें मतदान केंद्र से घर के लिए भिजवाया।ख