कटनी (08 नवंबर) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने नगर निगम आयुक्त को पत्र जारी कर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले के.सी.एस. स्कूल कटनी मे पदस्थ शिक्षक रिजवान हसन खान के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बुधवार को जारी आदेश में उल्लेखित किया गया है कि शिक्षक रिजवान हसन खान की डियुटी चेक पोस्ट नाका में लगाई गई थी। लेकिन थाना प्रभारी कुठला के निरीक्षण के दौरान श्री खान अनुपस्थित पाये गए। जो कि निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं निर्वाचन आयोग के आदेशों की स्पष्ट अवहेलना है।