कालापीपल(बबलू जायसवाल)मतदान की तारीख जैसे-जैसे पास आती जा रही है।पार्टियों द्वारा बड़े-बड़े नेताओं की आम सभा करके मतदाताओं को लुभाने का काम कर रही है राजनीतिक पार्टियां ऐसे कालापीपल विधानसभा पहले से ही बहुत चर्चित है क्योंकि यहां से युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान एमएलए कुणाल चौधरी कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं,विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं पूरे 5 वर्ष सेवा की है,चाहे कोरोना कल हो,कोई बीमारी हो,हर सुख दुख में बेटा बनकर जनता की सेवा की है,कभी भी कुणाल चौधरी ने क्षेत्र की जनता को विधायक होने का एहसास तक नहीं होने दिया। उसी का नतीजा है कि कांग्रेस पार्टी ने विश्वास कर पुनः टिकट दिया और मतदाता का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद कुणाल चौधरी को मिल रहा है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार पूरी कांग्रेस ईमानदारी से काम कर रही है और कुणाल चौधरी मंत्री बने जा रहे है।