उमरियापान:- विधानसभा निर्वाचन के लिए संपन्न होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न तरीकों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं।स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए ढीमरखेड़ा से उमरियापान 15 किलोमीटर तक मोटर साइकिल रैली निकाली गई।जनपद पंचायत सीईओ यजुवेंद्र कोरी के नेतृत्व में ढीमरखेड़ा जनपद मुख्यालय से शुरू हुई मोटर साइकिल रैली सिमरिया, खिरवा, पोंडी खुर्द, बनेहरी, मडेरा,बम्हनी होते हुए उमरियापान पहुँची।अँधेली बाग तिराहा में वाहन रैली का समापन हुआ। रैली में शामिल अधिकारी कर्मचारी मतदाता जागरूकता को लेकर नारेबाजी करते चल रहे थे।वाहन रैली में सहायक यंत्री आनंद उसरेठे,एपीओ अजीत सिंह परिहार, बीसी संतोष पाठक,दीपक रहंगडाले,केपी परौहा के अलावा उपयंत्री, पीसीओ,पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक सहित अन्य शामिल रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी