सीईओ ढीमरखेड़ा श्री कोरी ने दूरदराज के अठारह मतदान केंद्रों का एकमुश्त किया आकस्मिक निरीक्षण…वहीं ब्रतेश जैन पहुंचे आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर*
*चाक चौबंद एवं पुख्ता मूलभूत व्यवस्थाओं के दिए निर्देश*
*निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कायों में लापरवाही पर होगी सख्त करवाई*
*सीईओ ने छात्र-छात्राओं के साथ टाटपट्टी पर बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन का स्वाद*
कटनी (7 नवंबर )- आगामी विधानसभा निर्वाचन के निष्पक्ष, निर्विघ्न, शांतिपूर्ण और सजगता के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों का पालन करते हुए मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराए जाने हेतु जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा भ्रमण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। सोमवार को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ यजुवेंद्र कोरी ने दूरदराज के गांव दशरमन, सिलोंडी, अतरसुमा, इटोली, घाना, अंतर्वेद, मुरवारी ,संकुई और ढीमरखेड़ा के अठारह मतदान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। सीईओ’ श्री कोरी ने मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं चाक चौबंद और दुरुस्त कराए जाने के निर्देश ग्राम पंचायतों को दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
सीईओ ब्रतेश जैन ने आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण*
जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के सीईओ ब्रतेश जैन ने खजुरा, गुडेहा, पिपरा, चोरा, चोरी, लखनपुरा, इटवां, इटौरा, हरदुआ महानदी आदि आधा दर्जन से अधिक मतदान केदो का निरीक्षण कर मूलभूत आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।
*सीईओ ने अतरसुमा में चखा मध्यान्ह भोजन का स्वाद, बच्चों से की बात और संग खिंचवाई फोटो*
जनपद सीईओ श्री कोरी ने अतरसुमा गांव पहुंचकर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को परोसे जाने वाले मध्यान्ह भोजन का स्वाद टाटपट्टी पर बैठकर बच्चों के साथ ही लिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से शिक्षा संबंधी अध्ययन-अध्यापन कार्य पर संवाद किया और अध्यनरत छात्र-छात्राओं के आग्रह पर उनके साथ सेल्फी लेकर फोटो खिंचवाई।
भ्रमण के दौरान अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।