कालापीपल(बबलू जायसवाल)
भाजपा के फायर ब्रांड नेता व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश भर की सबसे हॉट सीट में शुमार कालापीपल विधानसभा पहुंचें,उनके द्वारा कालापीपल विधानसभा के पोलायकलां में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी के समर्थन में एक भारी जनसभा को संबोधित किया गया,अपने पसंदीदा नेता को देखने के लिए भारी तादाद में लोग पोलायकला स्टेडियम पहुंचे,हेलीपैड से सीधे मंच पर आगमन पश्चात योगी आदित्यनाथ ने भाजपा समर्थकों के बीच अपनी बात रखी,उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को देश विरोधी बताया गया,मंच के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की अनेको अनेक उपलब्धियां गिनवाई गई, जिसमें राम मंदिर निर्माण धारा 370 तीन तलाक,नोटबंदी आदि मुख्य उपलब्धियां बताकर उन्हें देश हित में बताया गया,मंच के माध्यम से कहे गए अपने शब्दों में योगी आदित्यनाथ के द्वारा कई बार सीधे-सीधे कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया गया।।
*कांग्रेस को बताया मुस्लिम पार्टी*
आयोजित जनसभा में योगी आदित्यनाथ के द्वारा कांग्रेस को मुस्लिम पार्टी तक कहा गया उनके द्वारा अनेकों आरोप कांग्रेस पर लगाए गए,कांग्रेस के लोगों को राम मंदिर विरोधी बताया गया,उनके द्वारा काफी बार मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल भी बांधे गए।
*घनश्याम चंद्रवंशी के समर्थन में वोट देने की अपील की*
आयोजित जनसभा में योगी आदित्यनाथ के द्वारा घनश्याम चंद्रवंशी को युवा चेहरा बताकर उन्हें भाजपा का भविष्य भी कहा गया,उनके द्वारा खुले मंच से हजारों की तादाद में खड़ी भीड़ से खुले तौर पर चंद्रवंशी का समर्थन कर भाजपा को विजय दिलवाने की बात कही गई।कार्यक्रम के अंत में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी ने दोनों हाथ जोड़कर कालापीपल विधानसभा से भारी संख्या में कार्यकर्ता और मतदाता का कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार माना