नशे के खिलाफ रीठी पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही
(14 क्विटल महुआ लाहन नष्ट एवं 140 लीटर अवैध शराब जप्त)
वर्तमान समय मे आदर्श आचार संहिता लागू है, जिस पर क्षेत्र में अवैध गतिविधियो पर
पूर्णतज् अंकुश लगाने हुते पुलिस मुख्यालय एवं वरिष्ट पुलिस अधिकारियो, पुलिस अधीक्षक महोदय
कटनी, श्री अभिजीत कुमार रंजन, अति.पु.अ. महोदय श्री मनोज केडिया तथा उ.पु.अ. मुख्यालय कटनी श्री
उमराव सिह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 03-11.23 को थाना प्रभारी रीठी श्री राजेन्द्र मिश्रा एवं पुलिस
स्टाफ रीठी द्वारा ग्राम हरदुआ स्टेशन मोहल्ला एवं कुचबधिया मोहल्ला में दबिश दी गई जिसमे आरोपी
बलराम सिह पिता बुध्दू कुचबधिया निवासी कुचबधिया मोहल्ला से 75 लीटर कीमती 37500 रुपये की एवं
आरोपी विकास सिहोते पिता राजेन्द्र सिहोते निवासी स्टेशन मोहल्ला हरदुआ के कब्जे से 65 लीटर कच्ची
हाथ महुआ शराब कीमती 32500 रुपये जप्त की गई, कुल 140 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती
70,000 रुपये की। उक्त दोनो आरोपियों के विरुध्द थाना रीठी मे 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत
अपराध पंजीबध्द किया गया, साथ ही दोनो ईलाको के आसपास के खेतो व झाडियो मे तलाश करने पर
स्टेशन मोहल्ले से 02 क्विटंल कीमती 20,000 रुपये की एवं कुछबधिया मोहल्ले से 12 क्विटल कीमती
1,20,000 रुपये की महुआ लाहन मिली कुल 14 क्विटल कीमती 1,40,000 रुपये का मिला, जिसे मौके
पर ही नष्ट किया गया ।
कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निरी. राजेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी रीठी, उनि. विनोद पटेल, प्रआर भोला
गुप्ता, भोले शंकर, राम पाठक, सुनील बागरी एवं सी. आई. एस. एफ बल की भूमिका सराहनीय रही।
हरिशंकर बेन