इन अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस
विधान सभा निर्वाचन के दौरान जिले की चारों विधान सभा से जिन 12 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिया गया है उनमें बड़वारा विधानसभा क्षेत्र से मोती कश्यप, वियराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से संजू , मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र से मुकेश मिश्रा, अशोक पूरन लाल विश्कर्मा, विनय ज्योति दीक्षित, मंजूषा, विनोद तिवारी, सुरेन्द रामगोपाल परौहा तथा राकेश रंजन का नाम शामिल है। जबकि बहोरीबंद विधानसभा से नाम निर्देशन पत्र वापस लेने वालों में राजकुमार काछी, रामप्रताप मिश्रा और कौशलेश काछी का नाम शामिल है।