100 डायल पायलटो का प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला कंट्रोल रूम नर्मदापुरम में आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी नर्मदा पुरम संभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पायलटो का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। उन्होंने सभी को 8 वर्ष पूर्ण होने केक काट कर बधाइयां एवम शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित उप – पुलिस अधीक्षक रेडियो संभाग नर्मदापुरम प्रभारी श्री नामदेव , जिला रेडियो प्रभारी आनन्द वर्मा एवं मुल्लु ऊइके ,डायल 100 प्रभारी श्री मालवी सर, जिला पर्यवेक्षक डायल हंड्रेड नवीन सोनी एवं जिले से आए डायल 100 के पायलट शरीफ खान, असलम खान, शेख अलीम, रितेश चौधरी हितेंद्र चौरे, संदीप श्रीवास्तव, ओम प्रकाश राजपूत, मोहतशम खान, हितेश सिंह, अतुल यादव, सुबोध चावरे, विनीत यादव, प्रकाश राज, राजेश ठाकुर, मनमोहन पटेल, नर्मदा पटेल, संजय पटेल, महेंद्र पटेल, शंभू कहार, इन सभी पायलटो का सम्मान किया गया।