रिपोर्टर शैलेश पाठक
कटनी। रामलीला देखकर घर लौट रहे एक प्रौढ की शराब दुकान में काम करने वाले एक युवक ने मामूली सी बात पर हुए विवाद के बाद चाकू से गोद कर हत्या कर दी। चाकूबाजी की घटना के बाद गंभीर हालत में घायल को इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल में लाया गया लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिवारजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसकी सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है। बताया तो यह भी जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है, लेकिन अभी तक इस संबंध में पुलिस के द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमिरगंज निवासी लगभग 55 वर्षीय विजय तिवारी विगत रात्रि क्षेत्र में हो रहे रामलीला के मंचन को देखने गए थे। देर रात जब रामलीला देखकर वह घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान चांदमारी मोहल्ला के समीप स्थित पैकारी में काम करने वाले युवक शहंशाह नमक युवक से उनकी कहा सुनी हो गई। मामूली सी बात पर उपजे विवाद के कारण आवेशित होकर शहंशाह ने विजय तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में विजय तिवारी को गंभीर चोट आने के कारण उन्हें इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई।
रामलीला में एक काम करता था मृतक
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक विजय तिवारी के पुत्र ने बताया कि विजय को रामलीला का बेहद शौक था वह रामलीला में काम भी करता था इसके अलावा मजदूरी करके वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सूत्रों के मुताबिक हत्या के इस मामले में माधव नगर पुलिस ने आरोपी को घटना के कुछ देर बाद ही हिरासत में ले लिया है। लेकिन पुलिस के द्वारा आरोपी को पकड़े जाने के संबंध में खबर लिखे जाने तक पुलिस विभाग के द्वारा किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।