कटनी – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता और राजनैतिक दलों की मौजूदगी में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में द्वितीय रेंडमाइजेंशन संपन्न हुआ।
इस मौके पर जिले के बड़वारा और विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त समान्य प्रेक्षक एस.मलारविझी एवं मुड़वारा व बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अरूंधति सरकार खासतौर पर उपस्थित रहीं।
मतदान दलों के द्वितीय रेंडमाइजेशन में जिले के मतदान दलों को विधानसभा क्षेत्र आवंटित किये गये। इसके तहत रिजर्व दलों सहित 1164 मतदान केन्द्रों के लिए 1281 मतदान दलों का गठन किया गया। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित साफ्टवेयर सी.ई.एम.एस की मदद से किया गया।
द्वितीय रेंडमाइजेशन में रिजर्व सहित बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए 329, विजयराघवगढ़ के लिए 308,मुड़वारा के लिए 319 और बहोरीबंद विधानसभा के लिए 325 मतदान दलों का गठन किया गया। जबकि जिले में रिजर्व दल सहित कुल 309 माईक्रो प्रेक्षक का भी रेंडमाइजेशन कर विधानसभा क्षेत्र बड़वारा के लिए 68, विजयराघवगढ़ के लिए 86, मुड़वारा के लिए 92 और बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के लिए 63 माइक्रो आबर्जवर का आवंटन किया गया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, डी.आई.ओ प्रफुल्ल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh